वियान गुप्ता, अमित कुमार और प्रिया ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता ब्रांज
Centre News Express (21 August Desraj)
जालंधर को बौद्वि धर्मन मार्शल आर्ट अकादमी के आठ खिलाडि़यों ने स्पोर्ट्स हब स्टेडियम कानपुर में 16 से 18 अगस्त तक हुी सब जूनियर और कैडेट नेशनल ताइक्वांडों चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें बौद्वि धर्मन मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करके हुए पंजाब का नाम रोशन किया। अकादमी की प्रिया ने सब जूनियर वर्ग में, अमित कुमार ने कैडेट वर्ग में और वियान गुप्ता ने सब जूनियर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रांज पदक हासिल किया।
वहीं बाकी खिलाडि़यों में बलजोत, स्वाभी चड्डा, नितिश, हर्षिता शर्मा और परमबीर ने अपने अपने भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर कोच प्रवीण श्रेष्ठा ने सभी खिलाडि़यों को सम्मानित किया और कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बच्चों ने ब्रांज पदक जीता।
उन्होंने ने कहा उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं समाज सेवक देसराज भुट्टा ने कहा कि उनकी बेटी मन्नत भी बौद्वि धर्मन मार्शल आर्ट अकादमी में जा रही है। अकादमी में बच्चों को अपनी रक्षा आप करने के लिए सिखाया जाता है। वैसे भी महिलाओं व लड़कियों को ऐसी गेम को सीखना चाहिए। जिससे अपने आप की रक्षा कर सकें।