Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingकनाडा नहीं जाना चाहते भारतीय! पंजाब से भी वीजा आवेदन में 70...

कनाडा नहीं जाना चाहते भारतीय! पंजाब से भी वीजा आवेदन में 70 फीसदी की कमी, बड़ी मुश्किल में फंसे ट्रूडो

Centre News Express (22 August Desraj)

भारत से कनाडा जाने वाले छात्रों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। एक आश्चर्यजनक ट्रेंड देखा जा रहा है। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 85-90 फीसदी वीजा अप्रूवल रेट के बावजूद भारतीय छात्रों की ओर से कनाडा के वीजा आवेदन की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई है।

इसमें भी सबसे खास बात है कि यह गिरावट पंजाब में भी देखी जा रही है। कनाडा जाने वाले कुल भारतीय छात्रों में से 70 से 75 फीसदी अकेले पंजाब भेजता है। पिछले साल की तुलना में यह गिरावट 70-80 फीसदी है। जबकि कनाडा की ओर से किसी भी तरह की कोई सीमा नहीं लगाई गई है। इसके अलावा जीवनसाधी को भी स्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ जाने की इजाजत थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एजुकेशन कंसल्टेंट्स का कहना है कि कनाडा इन दिनों वीजा अप्रूवल बहुत ज्यादा है। यहां तक कि उन आवेदकों को भी वीजा दिया गया है, जिन्हें पहले कई बार रिजेक्ट कर दिया गया था। 40 वर्ष से ज्यादा लोगों को भी वीजा दिया गया। पिनेकल इमिग्रेशन के तीरथ सिंह ने कहा कि पिछले 3-4 साल में भारत और खास तौर से पंजाब से बड़ी संख्या में छात्र कनाडा गए, जिससे वीजा बैकलॉग हो गया। हालांकि नए प्रतिबंधों और बढ़ी हुई वित्तीय आवश्यक्ताओं ने कई नए आवेदकों को हतोत्साहित किया है। छात्रों की संख्या गिरने का यही कारण है।

क्या हुए बदलाव?कनाडा ने हाल ही अपने नियम बदले हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘पहले स्पाउस ओपन वर्क परमिट (SOWP) के तहत पति-पत्नी स्नातक कार्यक्रमों में रजिस्टर्ज छात्रों के साथ जा सकते थे, लेकिन यह काफी हद तक प्रतिबंधित थे। अब यह कुछ ही कोर्स के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा कनाडा सरकार ने गारंटीड इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम (GIC) को दोगुना करने का फैसला किया है, जो अब 20000 डॉलर से ज्यादा है। इसने कई लोगों के लिए अध्ययन को महंगा बना दिया है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments