Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalसावधान बंद हो सकती है आपकी पेंशन, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया,...

सावधान बंद हो सकती है आपकी पेंशन, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट

Centre News Express (30 August Desraj)

पेंशनर्स ओर फैमिली पेंशन (Pension) पाने वालों के लिए जरूरी खबर है। केंद्र सरकार ने इसके बारे में एक नया अपडेट जारी किया है। यदि आप और आपके परिवार में किसी को पेंशन (Pensioners) मिली है तो सावधान हो जाएं। पिछले कुछ दिनों लोगों कई प्रकार की फोन कॉल आ रही है और उनसे पीपीओ नंबर, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है। आपके पास भी इस प्रकार का कोई फोन आता है, तो इनके झांसे में ना आए। फ्रॉड करने वाले आपकी मेहनत की कमाई का चंद सैकंड में उड़ा सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फ्रॉड करने वाले बुजुर्ग और पेंशनर्स को अपना निशाना बना रहे हैं।

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने एक बयान जारी किया है। इसमें पेंशनर्स से कहा कि उनको पता चला है कि फ्रॉडस्टर खुद को सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली का अधिकारी बताकर पेंशनधारकों से संपर्क करते हैं। ये लोग पेंशनर्स को व्हॉट्सएप (WhatsApp), ईमेल (Email), एसएमएस (SMS) के जरिए फॉर्म भेजते है और उसे भरने के लिए कहते हैं। इसके साथ ही धमकी भी देते है कि अगर वे इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी।

तो अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। सीपीएओ ने पेंशनर्स को किसी भी प्रकार के फ्रॉड के झांसे में नही आने की सलाह दी है। इस प्रकार से आप स्कैम का शिकार होने से बच सकते है। सीपीएओ पेंशन पाने वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशन पाने वाले को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को भी अपना पीपीओ नंबर (PPO NUmber), डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) और बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Accounts Details) शेयर नहीं करें।

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि ऐसे स्कैम का शिकार होने से बचें और सावधान रहे। उन्होंने कहा कि फोन कॉल या व्हॉट्सएप, ईमेल और एसएमएस पर मांगी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे— अपना पीपीओ नंबर, जन्म की तारीख और बैंक अकाउंट का डिटेल्स किसी को नहीं देना है। सीपीएओ ने सभी सीपीपीसी से कहा है कि वह सभी पेंशनर्स से सतर्क रहने के लिए कहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments