CENTRE NEWS EXPRESS (4 JANUARY) DESRAJ
जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मोता सिंह नगर निवासी शिव और बस्ती शेख निवासी विनय तिवारी के रूप में हुई है। घटना के बाद रामा मंडी थाने की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
सूत्रों के अनुसार घटना लम्मा पिंड के पास हुई। दोनों युवक अपने किसी अन्य दोस्त के घर पर सो रहे थे। इसी दौरान मिट्ठापुर निवासी आरोपी मन्ना आया और सोते समय उन्हें गोली मार दी। मृतक दोनों युवक थाना डिवीजन नंबर-6 में दर्ज एक मामले में वांछित थे।
रामा मंडी थाने और जालंधर सीआईए स्टाफ की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल अब तक की जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। आरोपी मन्ना की तलाश में अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं।



