CENTRE NEWS EXPRESS (7 JANUARY) DESRAJ
देशभर में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। आज का मौसम( Aaj Ka Mausam) कंपकंपा देने वाला है। उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है,जिससे ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट चल रही हैं। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 2 फीट बर्फबारी दर्ज की गई। राजस्थान में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। वहीं, कल का मौसम (Kal ka Mausam) भी इसी तरह ठंडा रहने की संभावना है। आइए जानते हैं कैसा है देश का मौसम (Desh Ka Mausam), सिलिसिलेवार ढंग से जानिए किस राज्य में क्या है मौसम का हाल।
पंजाब: तीन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट (Punjab Weather Update)
पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.8°C रिकॉर्ड किया गया। लुधियाना और जालंधर में घने कोहरे और शीतलहर का प्रभाव जारी है। आईएमडी ने गुरदासपुर, होशियारपुर और फरीदकोट जिलों के लिए घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात में देरी हो रही है।
दिल्ली: घने कोहरे से 400 फ्लाइट्स लेट (Delhi Weather Update)
दिल्ली में मंगलवार को घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इससे फ्लाइट्स ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा। एक दिन पहले यानी कि 6 जनवरी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को 400 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। राहत की बात यह रही कि कोई फ्लाइट डायवर्ट नहीं की गई। एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 1300 फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। स्पाइसजेट ने आगाह किया है कि दिल्ली, श्रीनगर, वाराणसी, अमृतसर और जम्मू एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में और देरी हो सकती है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं।
जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी (Jammu and kashmir Weather Update)
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार को करीब 2 फीट बर्फबारी दर्ज की गई। खराब मौसम के चलते मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड और गुरेज हाईवे को बंद करना पड़ा। श्रीनगर एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। हालांकि, मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक और बर्फबारी की संभावना से इनकार किया है। जम्मू-कश्मीर की डल झील पर जमी बर्फ की परत पिघलने से इसमें शिकार चलते नजर आए।
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी है, जहां कुल्लू और मनाली में तापमान -3°C तक गिर गया। सबसे ठंडा इलाका केलांग रहा, जहां पारा -7°C रिकॉर्ड किया गया। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के चलते सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। IMD ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, पारा गिर सकता है।



