Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeCrimeफोन पर बात करते-करते युवक की मौत, करंट लगने से जमीन पर...

फोन पर बात करते-करते युवक की मौत, करंट लगने से जमीन पर गिरा

CENTRE NEWS EXPRESS (8 JANUARY) DESRAJ

जालंधर में पावरकॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने आई है, जिसके कारण एक नौजवान की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना बेहद दिल दहलाने वाली थी। जमीन पर बिजली की नंगी तारों से करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 21 साल के लक्की के रूप में हुई है, जो संतोखपुरा के हरदयाल नगर का रहने वाला था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का पावरकॉम के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा।

बताया जा रहा है कि लम्मा पिंड चौक के पास लक्की मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। तभी अचानक जमीन पर गिरी बिजली की नंगी तार थी जिसपर करेंट भी था मृतक का पैर उस पर पड़ा गया। जिस कारण उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौत के बाद पावरकॉम के खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा निकाला। सभी ने कंपनी की लापरवाही को लेकर चर्चा की है इसके बाद से स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments