Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalनई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवारों ने खेला दांव: प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल...

नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवारों ने खेला दांव: प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को दी मात, 19 प्रत्याशी नहीं छू सके सैकड़े का आंकड़ा

CENTRE NEWS EXPRESS (8 JANUARY) DESRAJ

New Delhi Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा लगभग हो चुकी है। भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी हार देकर जीत दर्ज कर ली है। भाजपा 40 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 8 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी 18 सीटों पर जीत कर चुकी है और चार सीटों पर आगे चल रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से हरा दिया है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो सैंकड़े का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल और संदीप दीक्षित को कितने मिले वोट
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवेश शर्मा, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल ने 25000 का आंकड़ा पार किया और संदीप दीक्षित 4500 का का आंकड़ा पार कर पाए। प्रवेश वर्मा को कुल 30088 वोट मिले और अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले। वहीं संदीप दीक्षित को 4568 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। वहीं चौथे उम्मीदवार को तीन संख्या में ही सिमटना पड़ा क्योंकि बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार वीरेंद्र को महज 142 वोट ही मिले। 

इन उम्मीदवारों को मिले 100 से कम वोट

हालांकि इनके अलावा कोई भी उम्मीदवार तीन संख्याओं के आंकड़े को नहीं छू पाया है। भारतीय लिबरल पार्टी के उम्मीदवार डॉ. मुनीष कुमार रायजादा को महज 76 वोट मिले हैं और निर्दलीय प्रत्याशी अनुराधा को 72 वोट मिले हैं। साथ ही एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अनीतो को मात्र 55 वोट मिले हैं और अभिनव भारत पार्टी के उम्मीदवार संतोष राय को 53 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। 

इन उम्मीदवारों को 50 से भी कम मिले वोट
बता दें कि जातीय जन सेना पार्टी के उम्मीदवार दुग्गीराला नागेश्वर राव को मात्र 39 वोट मिले हैं। आपकी अपनी पार्टी के उम्मीदवार नरेश कुमार को महज 37 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. अभिलाषा को 31 और राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार को मात्र 30 वोट मिले हैं। समर्थ भारतवर्ष के उम्मीदवार के उम्मीदवार जगदीश प्रसाद को 22 वोटों से ही संतुष्टि करना पड़ा। वहीं दिल्ली जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण कुमार शर्मा को केवल 21 वोट मिले हैं। एक और निर्दलीय उम्मीदवार संजय रावत को मात्र 17 वोट मिले हैं। इसके अलावा हरियाणा जनसेना पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत को 15 और निर्दलीय उम्मीदवार भावना को मात्र 11 वोट मिले हैं। 

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टी का नामकुल वोटकितने वोटों से हार
1प्रवेश साहिब सिंहभारतीय जनता पार्टी300884089 वोटों से जीत
2अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टी 259994089 वोटों से हार
3संदीप दीक्षित इंडियन नेशनल कांग्रेस456825520 वोटों से हार
4वीरेंद्रबहुजन समाज पार्टी 14229946 वोटों से हार
5डॉ. मुनीष कुमार रायजादाभारतीय लिबरल पार्टी7630012 वोटों से हार
6अनुराधा राणा निर्दलीय7230016 वोटों से हार
7अनीता निर्दलीय5530033 वोटों से हार
8संतोष रायअभिनव भारत पार्टी5330035 वोटों से हार
9दुग्गीराला नागेश्वर रावजातीय जन सेना पार्टी3930049 वोटों से हार
10नरेश कुमारआपकी अपनी पार्टी (पीपुल्स)3730051 वोटों से हार
11डॉ. अभिलाषानिर्दलीय3130057 वोटों से हार
12संतोष कुमारराइट टू रिकॉल पार्टी3030058 वोटों से हार
13जगदीश प्रसादसमर्थ भारतवर्ष पार्टी2230066 वोटों से हार
14अरुण कुमार शर्मादिल्ली जनता पार्टी3130067 वोटों से हार
15संजय रावतनिर्दलीय1730071 वोटों से हार
16रविंदर सिंह रावतहरियाणा जनसेना पार्टी1530073 वोटों से हार
17भावनानिर्दलीय1130077 वोटों से हार
18पंकज शर्मानिर्दलीय930079 वोटों से हार
19हैदर अलीनिर्दलीय930079 वोटों से हार
20नित्या नंद सिंहराष्ट्रीय मानव पार्टी830080 वोटों से हार
21मुकेश जैनराष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य)830080 वोटों से हार
22संघानंद बुद्धाभीम सेना830080 वोटों से हार
23ईश्वर चंदभारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी430084 वोटों से हार

हैरानी की बात तो ये है कि तीन उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी कोई भी उम्मीदवार 150 वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। हालांकि 314 लोगों ने नोटा दबाया जो प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल और संदीप दीक्षित के वोटों के बाद चौते नंबर पर आता है। 

10 वोट से कम वोट मिलने वाले उम्मीदवार
निर्दलीय उम्मीदवार पंकज शर्मा को 9 और हैदर अली को 9 वोट मिले हैं। वहीं राष्ट्रीय मानव पार्टी के उम्मीदवार नित्यानंद सिंह को 8 वोट मिले और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या) के उम्मीदवार मुकेश जैन को 8 वोट मिले। भीम सेना के उम्मीदवार संघानंद बुद्ध को भी 8 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। वहीं भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ईश्वर चंद का साथ ईश्वर भी नहीं दे पाए और उन्हें नई दिल्ली सीट पर सबसे कम यानी मात्र 4 वोट मिले हैं।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments