CENTRE NEWS EXPRESS (12 JANUARY) DESRAJ
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के ‘प्रयागराज महाकुंभ’ में आज (बुधवार, 12 फरवरी) को कैसी व्यवस्था है। माघ पूर्णिमा का स्नान शुरूहो गया है। संगम से 10 किमी तक जबरदस्त भीड़ है। प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के कारण ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। कुंभ में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। लोगों को रुकने नहीं दे रहे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 15 जिलों के कलेक्टर, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात हैं।
Mahakumbh live update
श्रद्धालुओं पर ‘पुष्प वर्षा’
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर ‘पुष्प वर्षा’ की जा रही है।
2.5 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान
महाकुंभ का बुधवार को 31वां दिन है। सुबह 6 बजे तक 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि बुधवार को 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा। इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं। ज्योतिषों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा।
सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग
माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर मेला के साथ शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रहेंगे। 133 एंबुलेंस को तैनात किया है। 7 रिवर एम्बुलेंस और एक एयर एम्बुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई है। सीएम योगी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।



