CENTRE NEWS EXPRESS (12 JANUARY) DESRAJ
सावन केमिकल इंडस्टी के मालिक और सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल के संपादक देसराज भुट्टा की तरफ से श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर हार्दिक बधाई। देसराज भुट्टा ने कहा बुधवार को गुरु रविदास जयंती मनाई जा रही है। संत रविदास ने समाज में फैली ऊंच-नीच की सोच को अपने दोहों और उपदेशों के माध्यम से चुनौती दी थी। उनकी जयंती के अवसर पर पूरे देश में भजन-कीर्तन, शोभायात्राएं और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कहा जाता है कि उनकी भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान से प्रभावित होकर मीरा बाई ने भी भक्ति मार्ग अपनाया था। इस पावन दिन पर अपने प्रियजनों को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं देना न भूलें।

1. करम बंधन में बन्ध रहियो फल की ना तज्जियो आस
कर्म मानुष का धर्म है सत् भाखै रविदास।
2 कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव, जब लग एक न पेखा।
वेद कतेब कुरान, पुरानन, सहज एक नहिं देखा।
3. रविदास जन्म के कारनै होत न कोउ नीच
नकर कूं नीच करि डारि है ओछे करम की कीच।



