Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeSportsind vs pak: कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट...

ind vs pak: कोहली का ‘विराट’ शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया; देश में दिवाली-सा माहौल

CENTRE NEWS EXPRESS (23 FEBRUARY) DESRAJ

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 42.3 में ही चेज कर लिया।

india vs Pakistan: भारत की पाकिस्ता पर शानदार जीत
दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया दिया। भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने भी 67 गेंदों में 56 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा, शबमन गिल ने 52 गेदों में 46 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंदों में 20 रन, हार्दिक पांड्या ने 8 रन और अक्षर पटेल ने नाबाद 3 रन बनाए।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन (स्कोर- 241/10)
सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 26 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हार्दिक पंड्या को मिला। इसके बाद चोटिल फखर जमान के स्थान पर खेल रहे इमाम उल हक 10 रन पर रन आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने अर्धशतकीय (76 गेंद में 62 रन) पारी खेली, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा, सलमान आगा 19 रन, तैय्यब ताहिर 4 रन, शाहीन अफरीदी 0 रन, नसीम शाह 14 रन, हारिस रऊफ 8 रन और खुशदिल शाह 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments