CENTRE NEWS EXPRESS (2 MARCH) DESRAJ
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने भिड़ेंगी. इससे पहले, साल 2000 में टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
इस पिच पर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने अधिकतर मैच जीतें हैं. भारत ने भी पिछले दोनों मैच चेज करते हुए जीते. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 36 मैच जीते हैं. यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. भारत ने यहां अब तक 8 मुकाबले खेले और 7 में जीते.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमिसन, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क.



