Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeInternationalयूक्रेन को मिला UK का साथ: ब्रिटिश PM ने जेलेंस्की को गले लगाकर...

यूक्रेन को मिला UK का साथ: ब्रिटिश PM ने जेलेंस्की को गले लगाकर किया जोशीला स्वागत, 2.26 बिलियन पाउंड का लोन एग्रीमेंट

CENTRE NEWS EXPRESS (2 MARCH) DESRAJ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को यूरोपी देशों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने शनिवार (2 मार्च) को लंदन में गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान यूक्रेन और ब्रिटेन के बीच 2.26 बिलियन पाउंड (2,48,63,86,46,000 रुपए) के लोन एग्रीमेंट भी हुआ है। इस एग्रीमेंट से न सिर्फ यूक्रेन की रक्षा क्षमता मजबूत होगी, बल्कि उसे आर्थिक मोर्चे पर भी बड़ी राहत मिलेगी। 

यूक्रेन और ब्रिटेन के बीच यह समझौता एक तरह से अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब माना जा रहा है। क्योंकि एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप और  यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई थी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने वलोदिमीर जेलेंस्की को कहा, ‘यूक्रेन को यूनाइटेड किंगडम का पूरा समर्थन है। 

अगले सप्ताह तक मिलेगी पहली किश्त 
यूक्रेन और ब्रिटेन के बीच हुए लोन एग्रीमेंट में ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गी मार्चेन्को ने साइन किए हैं। समझौते के अनुसार, लोन की पहली किश्त अगले सप्ताह तक यूक्रेन को मिलने की उम्मीद है। यूक्रेन इस लोन का भुगतान प्रतिबंधित रूसी संप्रभु संपत्तियों से होने वाले मुनाफे से करेगा। 

ब्रिटिश PM बोले-यूक्रेन को पूरा समर्थन 
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर जेलेंस्की को गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस मुलाकात को उत्साहजनक बताया है। साथ ही यूक्रेन के प्रति ब्रिटेन के अटूट समर्थन की सराहना की। कीर स्टार्मर ने भी इस दौरान उन्हें आश्वस्त किया कि ब्रिटेन यूक्रेन के साथ पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा। 

शांति समझौते पर होगी चर्चा 
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की यह बैठक यूरोपीय शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई है। इस सम्मेलन में यूक्रेन के शांति समझौते पर चर्चा होनी है। मीटिंग में स्टार्मर ने जेलेंस्की को आश्वस्त किया है कि पूरा यूनाइटेड किंगडम यूक्रेन के साथ है। हम हर जरूरत पर आपके के साथ तब तक खड़े रहेंगे। 

आज किंग चार्ल्स से मिलेंगे जेलेंस्की 
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा, यूनाइटेड किंगडम यूक्रेन के साथ खड़े होने के लिए दृढ़ संकल्पित है। यूके के यह लोग भी डाउनिंग स्ट्रीट में आपके प्रति समर्थन का इजहार करने के लिए आए हैं। ब्रिटिश पीएम ने जेलेंस्की से कहा, ब्रिटेन यूक्रेन का मजबूत समर्थक रहा है। हम हमेशा यूक्रेन के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। आज रविवार को जेलेंस्की की किंग चार्ल्स से भी मुलाकात होनी है।  

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments