Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalअमृतसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बब्बर खालसा गैंग से जुड़े नार्को-टेरर...

अमृतसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बब्बर खालसा गैंग से जुड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार…

CENTRE NEWS EXPRESS (16 MARCH) DESRAJ

पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पंजाब पुलिस ने बिहार से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के तीन आतंकियों को पकड़ लिया है. इन सभी के बारे में पहले से पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ में जानकारी मिली थी।

पुलिस जानकारी के अनुसार, अमृतसर पुलिस ने हमले के तीन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है, जो सभी खंडवाला और छेहरटा इलाके से संबंधित हैं. तीनों आरोपियों की पहचान करणदीप, मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह के रूप में हुई है।

नेपाल के रास्ते भागने का था प्लान

करणदीप BKI का सदस्य है और उसी ने ग्रेनेड सप्लाई किया था. पुलिस ने बताया कि तीनों बिहार के रास्ते नेपाल भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उन्हें बिहार से अमृतसर ला रही है और उम्मीद है कि रिमांड के बाद और भी बड़े खुलासे होंगे।

सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा, “पंजाब को अशांत दिखाने की कोशिश की जा रही है। ड्रग्स, गैंगस्टर और जबरन वसूली के जरिए यह माहौल बनाया जा रहा है. लेकिन पंजाब में कानून व्यवस्था दुरुस्त है. अन्य राज्यों की तुलना में यहां शांति बनी हुई है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments