Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalजालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक, बाबा सिद्दीकी मर्डर के मास्टरमाइंड...

जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक, बाबा सिद्दीकी मर्डर के मास्टरमाइंड ने मदद की, देखें वीडियो

CENTRE NEWS EXPRESS (16 MARCH DESRAJ)

पंजाब के जालंधर में आज सुबह करीब 4 बजे एक हिंदू यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ, जिसमें पहली बार पाकिस्तानी एंगल सामने आया है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने एक वीडियो जारी इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

उसने कहा है कि यूट्यूबर ने इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी। पाकिस्तानी डॉन ने कहा कि इस बार वह बच गया होगा, लेकिन हम दोबारा हमला करेंगे। हम इनकी हरकतों को भूले नहीं हैं।

इसके अलावा पाकिस्तानी डॉन ने यह भी बताया कि हमले में उसकी मदद NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर के मास्टरमाइंड जीशान ने की है। उसने खालिस्तानी आतंकी हैपी पासियां को भी धन्यवाद कहा।

जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके के रहने वाले यूट्यूबर रॉजर संधू के घर अटैक हुआ था। जिस समय उसके घर ग्रेनेड फेंका गया, यूट्यूबर अंदर ही थी। हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि ग्रेनेड फटा ही नहीं। वारदात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमला करने 2 लोग आए हैं। उन्होंने पिन खींचकर ग्रेनेड फेंका।

वारदात की सूचना मिलने के बाद जालंधर देहात पुलिस के SSP गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। क्राइम सीन से पुलिस ने ग्रेनेड और निकली हुई पिन बरामद कर ली है।

यूट्यूबर बोला- मुझे कोई जानकारी नहीं
हमले को लेकर यूट्यूबर रॉजर संधू ने कहा- मैं अपने घर पर सो रहा था। मुझे कुछ नहीं पता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेरे लिए तो क्या पता अमरूद ही फेंका गया हो। इस पर मैं कोई और बात नहीं करना चाहता। सुबह 10 बजे मुझे घटना का पता चला तो मैंने पंजाब पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जांच अधिकारी पहुंच गए थे।

SSP बोले- विदेशी ताकतें माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहीं
वहीं, जालंधर देहात पुलिस के SSP गुरमीत सिंह ने कहा- हमें सुबह सूचना मिली थी कि रॉजर संधू के नाम से एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जिसके घर पर यह घटना हुई है। जब जांच के लिए पहुंचे तो ग्रेनेड की तरह एक संदिग्ध चीज बरामद हुई है। बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त चीज को कब्जे में लिया गया है।

SSP ने कहा- पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। विदेश में बैठी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। मगर ऐसा कोई भी प्लान हम कामयाब नहीं होने देंगे। वहीं, जो वीडियो आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।

साथ ही रॉजर से हमने धार्मिक टिप्पणी किए जाने को लेकर भी बात हैं, मगर ऐसी कोई भी बात उसने नहीं की। साथ ही पुख्ता किया है कि जो वीडियो जारी हुआ है, उसमें दिखाई जा रही जगह रॉजर के घर के बाहर की ही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

वीडियो में पाकिस्तानी डॉन की कही 5 बातें…

  1. गालियां निकाल रहा था यूट्यूबर
    ग्रेनेड हमले के बाद पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी ने वीडियो जारी कर कहा- भारत में पंजाब के जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वह मैंने करवाया है। वह इसलिए फेंका गया, क्योंकि (यूट्यूबर) मेरे इस्लाम, मेरे काबा, मेरे नबियों को गालियां निकालता था। ये लोग समझ रहे थे कि हम इनकी इस हरकत को भूल गए हैं। इस बार अगर ये बच गया होगा तो हम दोबारा हमला करेंगे।
  2. हमले में 5 लोग शामिल
    पाकिस्तानी डॉन ने कहा- बाकी मेरे भाई जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी इस काम में मदद की। साथ ही इस हमले में एक-दो व्यक्ति नहीं, बल्कि 5 व्यक्ति शामिल थे।
  3. खून-खराबा नहीं चाहिए तो इन्हें गिरफ्तार करो
    भट्टी ने धमकी देते हुए कहा- अगर आप लोग (पुलिस) चाहते हैं कि ऐसा खून-खराबा न हो, तो सभी को गिरफ्तार कर लो। वर्ना कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी। मेरे पास इनकी तस्वीरें और नाम सब कुछ हैं। वे सब मैं देने को तैयार हूं। अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मैं इतनी तबाही करूंगा कि इन सभी की 7 नस्लें याद रखेंगी कि किसी से दुश्मनी मोल ली थी।
  4. मुझे किसी फेम की जरूरत नहीं
    अभी शायद आपको खबरें न पता चलें, मगर मैं वीडियो दिखाऊंगा इसका। मुझे किसी फेम की जरूरत नहीं है। अगर दोबारा ऐसा कोई मेरे धर्म के बारे में बोलेगा तो फिर मैं ऐसा करूंगा कि कोई रोक नहीं सकता। इसलिए, उन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाए। जो भी ऐसा करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा।
  5. मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा
    इस्लाम के खिलाफ ऐसा बोलने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं था। कई और व्यक्ति भी हैं। सब का हिसाब-किताब हमारे पास है। मैं किसी को छोड़ूंगा नहीं। जिन्होंने गलती की है, उसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी। तुम लोगों ने इस्लाम को ऐसे ही समझा हुआ है, मगर ऐसा नहीं होगा। जिसने मेरा जो करना है, आ जाए कर ले।
ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments