CENTRE NEWS EXPRESS (17 MARCH DESRAJ)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस समय डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ को जज कर रही हैं. इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और एम एक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहे शो ‘हिप हॉप इंडिया’ का ऑडिशन चल रहा है. ऑडिशन के बीच हाल ही में एक नया प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक कंटेस्टेंट पर भड़कती नजर आ रही हैं।
मलाइका अरोड़ा को कंटेस्टेंट पर आया गुस्सा
बता दें कि सामने आए वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक कंटेस्टेंट के डांस परफॉर्मेंस के बाद उसे चिल्लाती और गुस्सा करती दिख रही हैं। गुस्सा इतना था कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कंटेस्टेंट की मां का मोबाइल नंबर मांगा है। मोबाइल नंबर मांगने के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सबको बताती हैं कि वो सिर्फ 16 साल का बच्चा है और वो उनको देखकर इशारे कर रहा है।
डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ का नया प्रोमो की शुरुआती में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कहती हैं, ‘अपनी मम्मी का फोन नंबर.. तो वो कंटेस्टेंट हंसते हुए पूछता है क्यों? 16 साल का बच्चा है, डांस कर रहा है, वो भी सीधे मुझे देखकर वाओ. आंख मार रहा है और उसके बाद मलाइका हाथ का इशारा करते हुए कहती है पप्पी दे रहा है. इसके बाद बाकी कंटेस्टेंट भी उनके उम्र और बर्ताव पर बात करते दिख रहे हैं।



