CENTRE NEWS EXPRESS (28 MARCH) DESRAJ
जालंधर होशियारपुर रोड नजदीक लंबा पिंड चौंक के पास हरदीप नगर में गुरुद्वारा सिंह सभा दुख भंजन साहिब जी में गुरुद्वारा साहिब जी की स्थापना दिवस को समर्पित सलाना समागम शुक्रवार से शुरु हो गया है। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जसविंदर सिंह ने बताया कि 28 मार्च को सुब 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी आरंभ किए गए हैं और 30 मार्च रविवार को श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएगें।

इस समागम में ग्रंथी सच खंड श्री हरमिंदर साहिब अमृतसर से सिंह साहिब ज्ञानी गुरमिंदर सिंह जी हाजरी लगाएगें। इस दौरान लंगर हाल का नींव पत्थर दोपहर 12 बजे रखा जाएगा।समागम में कथा और कीर्तन 10.30 बजे से 2 बजे तक होगा। जिसमें भाई इंद्रपाल सिंह चंडीगढ़ वाले, ढाडी धर्मवीर सिंह (शौंकी पिंड भज्जला जिला होशियारपुर), भाई दिलराज सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब कथा व कीर्तन करेगें। जसविंदर सिंह ने कहा कि संगत नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त करे और गुरबानी को जरुर सुने। समागम में सभी नगर वासी जरुर पहुंचे।



