CENTRE NEWS EXPRESS (8 APRIL) DESRAJ
अप्रैल 2025 का महीना विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों और आम जनता के लिए काफी खास होने वाला है. इस महीने में धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय अवसरों के कारण कई छुट्टियाँ पड़ रही हैं. कई राज्यों में तो अप्रैल के दौरान 7 गजटेड छुट्टियाँ घोषित की गई हैं. जिनमें प्रमुख त्योहार और महापुरुषों के जन्मदिवस शामिल हैं. इसके अलावा चार रविवार और कुछ शनिवार की छुट्टियाँ भी अलग से मिलेंगी।
- 10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती
- 13 अप्रैल (रविवार) – वैसाखी / विशाखी
- 14 अप्रैल (सोमवार) – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
- 29 अप्रैल (मंगलवार) – भगवान परशुराम जयंती
इसके अलावा चार रविवार (6, 13, 20 और 27 अप्रैल) और कुछ स्कूलों में शनिवार की छुट्टियाँ भी रहेंगी.



