बीएसएफ स्कूल की प्रिंसिपल रंजना डोगरा ने प्रार्थना सभा में मन्नत को किया सम्मानित
CENTRE NEWS EXPRESS (18 APRIL) DESRAJ
छोटी सी उम्र में बड़ी ऊंचाइयां तभी छू सकते हैं, जब दिल में ऊंची उड़ान उड़ने के सपने हो। एक कहावत बीएसएफ स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा मन्नत भुट्टा पर सटीक बैठती है। मन्नत भुट्टा ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतकर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम और रोशन किया है। मन्नत भुट्टा अब तक 9 पदक जीत चुकी हैं उसमें तीन गोल्ड शामिल है।
बौद्धि धर्म मार्शल अकादमी की प्रवीण श्रेष्ठा से कोचिंग ले रही 7 साल की मन्नत एक बहुत ही बढ़िया खिलाड़ी उभर के सामने आ रही है। छोटी सी उम्र में ताइक्वांडो में बढ़िया प्रदर्शन करके बड़े सपने संजो रही है।

बीएसएफ स्कूल की प्रिंसिपल रंजना डोगरा ने कहां की उन्हें खुशी है कि उनके स्कूल की छात्रा मन्नत हर एक चैंपियनशिप में कोई ना कोई पदक जीतकर आ रही है। उन्हें उम्मीद है कि मन्नत एक बढ़िया मुकाम तक पहुंचेगी। वही मन्नत के पिता देसराज भुट्टा जो एक इंडस्ट्रलिस्ट है। उन्हें भी बहुत खुशी है कि बेटी बढ़िया परफॉर्मेंस कर रही है।




