CENTRE NEWS EXPRESS (18 APRIL) DESRAJ
US Supreme Court on Citizenship: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जोर का झटका दिया है। कोर्ट ने ट्रंप के जन्म से नागरिकता (Citizenship by birth) पर बैन लगाने वाले प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। हालांकि अदालत ने इस मुद्दे पर दलीलें सुनने पर सहमति जताई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नागरकिता को लेकर दिए गए आदेश पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट अगले महीने (मई) में सुनवाई करेगा।
US सुप्रीम कोर्ट अभी सीधे यह तय नहीं करेगा कि ट्रंप का यह फैसला संविधान के मुताबिक है या नहीं। फिलहाल कोर्ट एक और तकनीकी बात पर ध्यान देगा, जो आगे चलकर काफी असर डाल सकती है। वह मुद्दा यह है कि क्या निचली अदालतों के जज पूरे देश में राष्ट्रपति की नीतियों को रोकने का आदेश दे सकते हैं या नहीं।



