Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalजम्मू-कश्मीर में सिर कलम होते रहेंगे और बंदूकें गरजते रहेंगी…,’ पाकिस्तान में...

जम्मू-कश्मीर में सिर कलम होते रहेंगे और बंदूकें गरजते रहेंगी…,’ पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू मूसा ने भारत के खिलाफ उगला जहर

CENTRE NEWS EXPRESS (20 APRIL DESRAJ)

Lashkar-E-Taiba Commander Abu Musa: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के बैठे आतंकियों ने भारत (India) के खिलाफ आग उगली है। भारतीय सेना (Indian Army) और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू मूसा ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सिर कलम होते रहेंगे और बंदूकें गरजते रहेंगी। इस दौरान जमकर भारत विरोधी नारेबाजी भी हुई।

इससे पहले 16 अप्रैल को इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानी कंवेंशन 2025 के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला था। आर्मी चीफ ने कहा कि हम हिंदुओं से एकदम अलग हैं। हमारी नींव ‘कलमे’ पर रखी गई है। अब आतंकी अबू मूसा ने भारत के खिलाफ उगला जहर उगला है।

बता दें कि भारतीय सेना ने 17 मार्च, 2025 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी आकिफ हलीम को मार गिराया था। अब उसी आतंकी आकिफ हलीम की याद में पीओके के रावलकोट में आतंकी छाती पीटने के लिए इकट्ठा हुए। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू मूसा भी मौजूद था, जिसने खुले मंच से खुलेआम भारत के खिलाफ हिंसा करने की धमकी दी।

लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबू-मूसा ने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि “जम्मू-कश्मीर में जिहाद चलता रहेगा। बंदूकें गरजेंगी और सिर कलम किए जाते रहेंगे। ये वीडियो इसी शुक्रवार का बताया जा रहा है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कश्मीर और हिंदुओं को लेकर दिया था बयान

रावलकोट में लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबू-मूसा के भारत के खिलाफ आग उगलने से पहले पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बुधवार (16 अप्रैल) को इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन 2025 के एक समारोह में भारत के खिलाफ जहर उगला था। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने समारोह में अपने संबोधन में टू-नेशन थ्योरी, बलूचिस्तान, भारतीय सेना और कश्मीर और हिंदुओं के बारे में बयान दिया था। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा था, “हम दो देश हैं। हम एक देश नहीं हैं। इस देश के लिए हमारे पूर्वजों ने कुर्बानी दी है। उन्होंने इस देश को बनाने के लिए काफी ज्यादा त्याग किया था और हम जानते हैं कि इसकी सुरक्षा कैसे करनी है।

उन्होंने कहा था, “कश्मीर पर हमारा (पाकिस्तानी सेना) का रुख बिल्कल स्पष्ट है। हम इसे नहीं भूलेंगे। हम भारत के कब्जे के खिलाफ संघर्ष करने वाले अपने कश्मीरी भाइयों का साथ नहीं छोड़ेंगे।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments