सेंटर न्यूज एक्सप्रेस। (देसराज)
दूसरे जिले से मंगवानी पड़ रही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
हरियाणा के पानीपत में बुधवार सुबह करीब 9 बजे लिबर्टी शूज के सेंट्रल वेयर हाउस में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने कुछ समय में ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
रिफाइनरी टाउनशिप, NFL और थर्मल पावर प्लांट से भी गाड़ियां बुलाई
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां एक साथ मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। आग ज्यादा होने के चलते रिफाइनरी टाउनशिप, NFL और थर्मल पावर प्लांट से भी गाड़ियां बुला ली गई हैं। इसके अलावा पड़ोसी जिलों के फायर ब्रिगेड को भी इमरजेंसी के लिए अलर्ट कर दिया गया है। लिबर्टी शूज का वेयर हाउस चौटाला रोड पर रिसालू गांव में बना हुआ है। इसके मालिक राजिव और संजय हैं।