सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
Countless mass marriages in village Randhawa Masanda on 17th March
जालंधर। गांव रंधावा मसंदा में बाबा दलेर सिंह जी खालसा खेड़ी वालों की तरफ से सामूहिक विवाह 17 मार्च को करवाए जा रहे हैं। जरुरमद लड़का और लड़की परिवार वालों का सारा खर्च बाबा दलेर सिंह जी खालसा खेड़ी और गांव रंधावा मसंदा के एनआरआई और गांववासियों की तरफ से किया जाएगा।
सामूविहक विवाह से पहले गांव के गुरुद्वारा साहिब में तीन दिन तक शब्द गुरु चेतना समागम करवाया जाएगा। 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक गुरुद्वारा साहिब में पाठ करवाए जाएगें। जानकारी देते हुए रविंद्र सिंह, बिंदु रंधावा, जुगल किश्रोर, बाबा जसकरण सिंह, निशान सिंह ने बताया कि सनराइज कम्यूनिटी सेंटर में विवाह करवाए जाएगें।
जालंधर जिले में किसी जरुरतमंद परिवार ने लड़का व लड़की की शादी करवानी है तो गाव रंधावा मसंदा में आकर कमेटी से मिलकर अपना नाम लिखवा सकता है। लड़की और लड़के पक्ष दोनो का सारा खर्च किया जाएगा और सामान भी दिया जाएगा। जो शादी समारोह के दौरान लड़की व लड़के को दिया जाता है।
जुगल किशोर ने बताया कि सामूहिक विवाह करवाने के लिए शहर के प्रमुख गुरुद्वारा साहिब में बैनर लगाए जा रहे हैं ताकि जरुरतमंद परिवार उनके पास पहुंच सके। अगर किसी भी गली मोहल्ले व इलाके में ऐसा परिवार है। जो अपनी बेटी व बेटे की शादी करवाना चाहता है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। लड़के वाले लड़की ढूंढ कर ले आएं और लड़की वाले लड़का। उनकी शादी गांव में कम्प्यूनिटी सेंटर में करवाई जाएगी। इस सामूहिक आनंद कारज मे अनगिनत शादियां करवाई जाएगीं। इस शुभ कार्य को सफल बनाने के लिए एनआरआई पूरा सहयोग कर रहे हैं और पैसे भी भेज रहे हैं। इस दौरान जसविंदर सिंह, मांगा सिंह, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह माना, हरजिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, नवजीत सिंह, जसदीप सिंह जस्सा आदि सदस्य मौजूद थे।