Centre News Express (Desraj)
Election commission की तरफ से चुनावी खर्च सीमा को इस बार 70 लाख रुपए से बढ़ा दिया गया है। Lok sabha चुनाव में उम्मीदवार 95 लाख तक खर्च कर पाएंगे। इस खर्च को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से चुनाव में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्च को लेकर एक सूची जारी की है। हालांकि चुनाव में प्रयोग होने वाली झंडे से लेकर टोपी तक सबके रेट तय किए गए हैं। वहीं, आयोग की तरफ से चुनाव आचार संहिता शुरू होने के साथ ही उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए कमेटियां से लेकर अधिकारी तक नियुक्त किए जाएंगे।
अधिकारियों की Reports के आधार पर सभी चीजों के रेट तय किये गए हैं। हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में महंगाई बढ़ने के कारण ये दरें बढ़ाई गई हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी सिब्बन के मुताबिक प्रत्याशियों के खर्च को लेकर विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई हैं। उन्होंने चुनाव में प्रयोग होने वाली 200 के करीब वस्तुओं के रेट तय करने की सिफारिश की थी ।
खाने औैर पीने की Rate list
बेसन की बर्फी 220 रुपए प्रति किलो,
बिस्कुट 175, बर्फी 300,
गचक 100,
जलेबी 175 रुपए,
लड्डू बूंदी 150 रुपए,
धोड़ा मिठाई 850,
केक 350,
घी पिन्नी 300,
रसगुल्ले 150,
पकौड़े 175,
मटन 500,
चिकन 250,
मछली 600
दूध की कीमत 55 रुपए प्रति किलो और 55 रुपये प्रति लीटर
ब्रेड पकोड़ा 15 रुपए प्रति पीस,
कचौरी 15
पनीर पकोड़ा 20
परांठा 30
छोले समोसा 25
समोसा चटनी सहित 15 और सैंडविच 15 रुपए प्रति पीस
चना भटूरे 40 रुपए प्रति प्लेट दर निर्धारित की गई है।
जबकि नींबू शिकंजी 15 रुपए और लस्सी 20 रुपए प्रति गिलास होगी।
कॉफी और चाय की कीमत 15 रुपए प्रति कप तय की गई है।
शहरी और ग्रामिण में पार्टी आफिस के खर्चों की लिस्ट
शहरी क्षेत्र 11 हजार रुपए,
ग्रामीण क्षेत्र 5500 रुपए,
मैरिज पैलेस ग्रामीण क्षेत्र 24 हजार रुपए,
मैरिज पैलेस (शहरी) 45 हजार और 60 हजार,
स्टेज बीस फीट 2400 रुपए, सिरप 100 रुपए,
तीन फीट की कृपाण 800 रुपए,
सादी टोपी 5 रुपए
मुद्रित टोपी 14 रुपए
प्लेन टी-शर्ट 75 रुपए
प्रिंटेड टी-शर्ट 175 रुपए से 500
प्रति कंप्यूटर फाइल कवर 10 रुपए
वेब कैमरा 1000 रुपए
वीडियोग्राफी 2000 हजार रुपए
दीवार पर पेंटिंग के लिए 400 रुपए
सर्जिकल मास्क पांच रुपए,
साबुन की एक टिकिया 40 रुपए
साइकिल चार हजार रुपए
छाता 225 रुपए
ढोली 600 रुपए प्रतिदिन
ढाडी जत्था 4000 रुपए प्रति कार्यक्रम
ड्राइवर के साथ भोजन सहित प्रतिदिन 800 रुपए व डीजे आर्केस्ट्रा सहित प्रतिदिन 4500 रुपए तय किए गए हैं।