Thursday, December 18, 2025
Google search engine
HomeNationalएलन मस्क के स्टारशिप में बड़ा धमाका, टेस्टिंग के दौरान बम की...

एलन मस्क के स्टारशिप में बड़ा धमाका, टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फटा SpaceX Starship रॉकेट, देखें वीडियो

CRNTRE NEWS EXPRESS (19 JUNE DESRAJ)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बवागत के बाद मुसीबतों से जूझ रहे एलन मस्क को एक और बड़ा झटका लगा है। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क का स्टारशिप-36 रॉकेट टेक्सास के स्टारबेस टेस्टिंग साइट पर अचानक धमाके के साथ फट गया। इसकी लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया। ये धमाका भारतीय समय के अनुसार आज यानी, 19 जून को सुबह करीब 09:30 बजे हुआ। ब्लास्ट कितना ताकतवार था, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आस-पास के घरों की खिड़कियां हिल गईं। वहीं लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया।

स्टारशिप में ब्लास्ट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो मं देखी जा सकता है कि स्पेसएक्स के बेस में धमाके के बाद वहां ज्वालामुखी की तरह आग की ऊंची लपटें आसमान में दिखाई दीं और राख का गुबार हजारों फीट इलाके में फैल गया। बताया जाता है कि शिप 36 के फायर टेस्ट के जटिल परीक्षण के ठीक पहले बम जैसा बड़ा धमाका हुआ।

खबरों के मुताबिक, टेक्सास शहर के मैसे इलाके में स्पेसएक्स का बेस है, जहां टेस्टिंग साइट में ये विस्फोट हुआ है। इससे स्पेसएक्स के अगले स्टारशिप लॉन्च को तगड़ा झटका लगा है। इस धमाके में जानमाल के नुकसान को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। धमाका उस वक्त हुआ जब 29 जून को होने वाले स्टारशिप के 10वें टेस्ट फ्लाइट से पहले रॉकेट का दूसरा स्टैटिक फायर टेस्ट चल रहा था। इस टेस्ट में रॉकेट को जमीन पर ही रखकर उसके इंजन को चालू किया जाता है ताकि लॉन्च से पहले सबकुछ ठीक हो, ये चेक किया जा सके।

ऊपरी हिस्से में विस्फोट हुआ, रॉकेट आग के गोले में बदल गया

टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले, रॉकेट के ऊपरी हिस्से में, जहां फ्यूल टैंक होते हैं, वहां से अचानक विस्फोट शुरू हुआ। देखते ही देखते पूरा रॉकेट आग के गोले में बदल गया। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उनके घरों की खिड़कियां हिल गईं। इस धमाके का जो वीडियो सामने आया है। उसमें दिख रहा है कि रॉकेट के नोज यानी, ऊपरी हिस्से से अचानक आग की लपटें निकलती हैं और फिर पूरा रॉकेट धमाके के साथ फट जाता है।

रूटीन टेस्ट के दौरान ब्लास्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारशिप का यह रॉकेट Ship 36 को अपकमिंग टेस्ट फ्लाइट के लिए चुना गया था और इसका रूटीन इंजन स्टैटिक फायर टेस्ट टेक्सस के स्टारबेस फैसिलिटी में किया जा रहा था। फायर टेस्टिंग के दौरान तेज धमाका हुआ और रॉकेट ब्लास्ट हो गया।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments