Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalइजरायल-ईरान युद्ध में चीन की धमाकेदार एंट्री! ड्रैगन ने 3 मिस्ट्री कार्गो...

इजरायल-ईरान युद्ध में चीन की धमाकेदार एंट्री! ड्रैगन ने 3 मिस्ट्री कार्गो प्लेन तेहरान भेजे, हथियार सप्लाई का अंदेशा, US-इजरायल की बढ़ी टेंशन

CENTRE NEWS EXPRESS (20 JUNE DESRAJ)

इजरायल-ईरान युद्ध का आज आठवां दिन है। समय बीतने के साथ दी दोनों देशों के बीच युद्ध और खतरनाक होती जा रही है। अमेरिका ने युद्ध में कूदने का ऐलान कर दिया है। वहीं अब इजरायल-ईरान युद्ध में चीन ने धमाकेदार एंट्री मारी है। चीन के तीन कार्गो विमान मिड-एयर ट्रांसपोंडर बंद कर ईरान पहुंच गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि चीन ने इजरायल-ईरान युद्ध में चुपचाप एंट्री ले ली है। ड्रैगन के 3 मिस्ट्री कार्गो प्लेन तेहरान पहुंचने के बाद US-इजरायल की टेंशन बढ़ गई है।

हालांकि, इन विमानों का रूट शंघाई इत्यादि से लग्जमबर्ग था, लेकिन मिड-एयर इन एयरक्राफ्ट ने अपने ट्रांसपोर्डर और सेंसर स्विच ऑफ कर दिया और ईरान की एयर स्पेस में पहुंच गए, जबकि जंग के कारण ईरान की एयर स्पेस बंद थी।

इन एयरक्राफ्ट में क्या था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या चीन ने ईरान को कोई हथियार या फिर एयर डिफेंस सिस्टम सप्लाई किया है। इजरायल के खिलाफ युद्ध में चीन और रूस, ईरान के पक्ष में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इजरायल-ईरान युद्ध में न कूदने की चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा है कि अगर अमेरिका जंग में कूदा तो रूस (और चीन) भी ईरान का सीधे तौर से समर्थन करेंगे।

FlightRadar24 के डेटा के अनुसार 14 जून 2025 से अब तक कम से कम 5 बोइंग 747 विमान चीन के उत्तरी भागों से उड़ान भरकर ईरान की ओर गए। इन विमानों की रूटिंग सामान्यत लग्जमबर्ग दिख रही थी, लेकिन ये कभी यूरोपीय हवाई क्षेत्र में दाखिल नहीं हुए। इन विमानों ने कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को पार किया। हालांकि, ईरान की सीमा के पास विमान रडार से गायब हो गए। सभी विमान ट्रांसपोंडर ऑफ कर चुके थे, जो सामान्य तौर पर सैन्य या खुफिया उड़ानों का संकेत होता है। इस वजह से यह संदेह बढ़ा रहा है कि क्या ये विमान हथियार, सामरिक उपकरण, या सुरक्षा बलों को लेकर ईरान गए?

ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी

ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर शुक्रवार सुबह बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक मिसाइल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के नजदीक गिरी। इससे कई कारों में आग लग गई। आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बीर्शेबा शहर पर मिसाइल हमला हुआ है। इससे पहले गुरुवार को भी ईरान ने बीर्शेबा के एक अस्पताल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

ViaCNE
SourceCne
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments