Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomePunjabजालंधर से मुंबई के लिए फ्लाइट आज से शुरू:सचखंड श्री हजूर साहिब...

जालंधर से मुंबई के लिए फ्लाइट आज से शुरू:सचखंड श्री हजूर साहिब पहुंचने में होगी आसानी; साढ़े 3 बजे भरेगी उड़ान

CENTRE NEWS EXPRESS (2 JULY DESRAJ)

पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती देते हुए इंडिगो एयरलाइंस 2 जुलाई यानी कल से आदमपुर (जालंधर) और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इस नई सेवा को पंजाब के लोगों विशेषकर सिख संगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। क्योंकि अब सिख संगत पंजाब से सीधी उड़ान भरकर मुंबई जा सकते हैं। वहां से सिख संगत तख्त श्री हुजूर साहिब में आसानी से माथा टेक सकेंगे।

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि यह सिर्फ एक नई उड़ान नहीं है, बल्कि यह सिख श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाला एक ऐतिहासिक फैसला है। पहले पंजाब से तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब (नांदेड़) तक पहुंचना, खासकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए काफी कठिन था।

क्योंकि यहां से कोई सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि उड़ान (UDAN) जैसी योजनाओं से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है। ये फ्लाइट करीब ढ़ाई घंटे की रहेगी। जो दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से चलेगी और शाम 6 बजे मुंबई पहुंचेगी। हर रोज फ्लाइट का यही समय रहेगा।

नांदेड़ सहित अन्य जगहों की यात्रा में भी मिलेगी सहूलियत

बता दें कि आदमपुर से नांदेड़ साहिब के लिए पहले भी उड़ानें शुरू की जा चुकी थीं और अब आदमपुर से मुंबई के लिए यह नई सीधी उड़ान सिख संगत के लिए एक और बड़ी सौगात है, जो मुंबई से आगे नांदेड़ या अन्य स्थानों की यात्रा कर सकते हैं।

राज्यसभा सांसद संधू ने बताया कि इस उड़ान का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं है। बल्कि यह केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत देश के छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोडने के व्यापक लक्ष्य का भी हिस्सा है। यह पंजाब के लोगों के लिए एक बेहतरीन पहल है, जिससे राज्य का हवाई संपर्क और मजबूत होगा।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments