CENTRE NEWS EXPRESS (3 JULY DESRAJ)
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), माहिरा खान (Mahira Khan) और फवाद खान (Fawad Khan) समेत कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत ने एक बार फिर से बैन कर दिया है। बुधवार को पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया हैंडल समेत कई Pakistani YouTube Channel भारत में विजिबल होने लगे थे। इसके बाद सरकार के इस कदम की कई लोग आलोचना कर रहे थे। 12 घंटे के अंदर एक बार फिर भारक सरकार ने डिजिटल कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिया है। इनके अकाउंट अब भारत में विजिबल नहीं होंगे।

बता दें कि एक दिन पहले (2 जुलाई) को इन अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया गया था। भारत सरकार की तरफ से बैन हटाने के बाद कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में दोबारा दिखने लगे हैं। हानिया आमिर, युमना जैदी, माहिरा खान अहद रजा मीर, शाहिद अफरीदी और दानिश तैमूर अब भारतीय इंस्टाग्राम यूजर्स को फिर से दिखाई देने लगे थे। साथ ही कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल भी दिखने लगे थे।
हालांकि महज एक दिन बाद फिर इन्हें बैन कर दिया गया है। गुरुवार को फिर से पाक सितारों के अकाउंट भारत में दिखने बंद हो गए. शाहिद अफरीदी, फवाद खान या माहिरा खान के अकाउंट को सर्च करने पर, ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। लिखा दिखाई दे रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
पाकिस्तान के कई सितारों के अकाउंट बैन
हानिया आमिर ने हाल ही में भारतीय कलाकार दिलजीत जोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम किया है। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। हानिया का अकाउंट भी भारत में बैन है. इनके साथ-साथ माहिर खान, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन, सबा कमर और अली जफर समेत कई सितारों के अकाउंट भारत में नहीं दिखाई देते।



