CENTRE NEWS EXPRESS (8 JULY DESRAJ)
पंजाब में लोगों को अच्छा स्वास्थ्य देने की राह में मान सरकार काम कर रही है। इसके तहत राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की आज से आधिकारिक शुरुआत हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज से इस योजना की शुरुआत कर दी है। इस लाभदायक योजना के अंतर्गत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
पंजाब में लोगों को अच्छा स्वास्थ्य देने की राह में मान सरकार काम कर रही है। इसके तहत राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की आज से आधिकारिक शुरुआत हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज से इस योजना की शुरुआत कर दी है। इस लाभदायक योजना के अंतर्गत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए किसी नीले या पीले कार्ड की जरूरत नहीं है, सिर्फ वोटर कार्ड और आधार कार्ड दिखाने से इलाज संभव होगा। उन्होंने कहा, “शायद मैंने पिछले जन्म में कोई पुण्य किए होंगे जो मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए इतना बड़ा काम हो रहा है।” मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत सिर्फ एक हेल्थ कार्ड बनवाना होगा, कोई लंबा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।



