CENTRE NEWS EXPRESS (8 JULY DESRAJ)
जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस को आज बड़ी सफलता मिली है। टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिमांशु सूद के रूप में हुई है, जो कपूरथला के फगवाड़ा का रहने वाला है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिला है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस बड़ी सफलता की जानकारी खुद डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 पिस्तौल एक .30 बोर PX3 पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस के साथ और एक .32 पिस्तौल 3 जिंदा कारतूस के साथ PS SSOC अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी के अन्य साथियों की पहचान की जांच की जा रही है।
हाल ही में हिमांशु सूद ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नमित शर्मा के निर्देश पर हरिद्वार में एक होटल कारोबारी पर गोलियां चलाईं थी। यह भी सामने आया है कि उसे मध्यप्रदेश और कपूरथला में अन्य 2 लक्ष्यों को खत्म करने का काम सौंपा गया।



