Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationaliPhone 17 सीरीज का खुलासा! डिजाइन में बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा...

iPhone 17 सीरीज का खुलासा! डिजाइन में बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास

iPhone 17 is going to be launched in September

CENTRE NEWS EXPRESS (17 JULY DESRAJ)

Apple इस साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है. इस बार कंपनी कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव फोन के फ्रेम मटेरियल को लेकर सामने आया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air मॉडल को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लाया जाएगा, जबकि बाकी iPhone 17 मॉडल्स, जैसे कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

iPhone 17 Air में मिलेगा टाइटेनियम, बाकी में एल्युमिनियम

MacRumors की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक एनालिस्ट Jeff Pu के अनुसार Apple इस बार केवल iPhone 17 Air में ही टाइटेनियम फ्रेम देगा. यह फोन पिछले साल के iPhone 16 Plus की जगह लेगा और इसका डिजाइन काफी पतला यानी स्लिम होने वाला है.

टाइटेनियम फ्रेम फोन को मजबूत बनाता है, और खासतौर पर जब डिज़ाइन पतला हो, तो इसकी जरूरत और बढ़ जाती है. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एल्युमिनियम टाइटेनियम से हल्का होता है, जिससे वह भी एक बेहतर विकल्प हो सकता था।

हर मॉडल का अलग होगा लुक और साइज (iPhone 17 Air Titanium Frame)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के हर मॉडल का डिज़ाइन अलग होगा. iPhone 17 Air में 6.5-इंच की स्क्रीन मिल सकती है, जबकि iPhone 17 और 17 Pro में 6.3-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. iPhone 17 Pro Max में सबसे बड़ा 6.9-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

हर मॉडल का अलग होगा लुक और साइज (iPhone 17 Air Titanium Frame)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के हर मॉडल का डिज़ाइन अलग होगा. iPhone 17 Air में 6.5-इंच की स्क्रीन मिल सकती है, जबकि iPhone 17 और 17 Pro में 6.3-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. iPhone 17 Pro Max में सबसे बड़ा 6.9-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

नई चिप और ज़्यादा रैम (iPhone 17 Air Titanium Frame)

iPhone 17 और iPhone 17 Air में Apple की नई A19 चिप दी जा सकती है, जिसके साथ 8GB RAM होगी. वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में A19 Pro चिप दी जाएगी, जो 12GB RAM के साथ आएगी.

कब हो सकता है लॉन्च? (iPhone 17 Air Titanium Frame)

ऐसा माना जा रहा है कि Apple अपने नए iPhone 17 मॉडल्स को 8 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च कर सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments