Centre News Express (Desraj)
जिन स्कूलों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) से मान्यता नहीं ली और जिन्होंने रिन्यू नहीं करवाई है। अब उन स्कूलों में बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाएगा। इसके लिए PSEB ने ओपन स्कूल के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को मान्यता देने व रिन्यू करने का शेड्यूल घोषित किया है।
PSEB ने 30 अप्रैल तक आवेदन जमा करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर स्कूल इस तारीख के बाद भी आवेदन जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें लेट फीस देनी पड़ेगी। अगर उसके बावजूद स्कूल नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कारवाई भी हो सकती है। पंजाब में यह आदेश करीब 30 हजार से अधिक सरकारी, प्राइवेट, बोर्ड के आदर्श स्कूलों पर लागू होंगे।
PSEB की तरफ से आदर्श स्कूलों को इससे जुड़ी फीस के लिए छूट दी गई है। वहीं, आवेदन के लिए स्कूलों को मोहाली स्थित बोर्ड मुख्यालय नहीं आना होगा। जबकि, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्कूल की लॉगिन ID पर सारी जानकारी मौजूद रहेगी। स्टडी केंद्रों की तरफ से मान्यता लेने के लिए आवेदन करने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी उप सचिव अकादमिक शाखा PSEB में जमा करवानी होगी।
PSEB अब पूरी तरह से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तर्ज पर काम कर रहा है। बोर्ड की तरफ से अपना एक कैलेंडर तैयार किया गया है। उसी की तर्ज पर सारे काम किए जा रहे हैं। इसके पीछे कोशिश यही रहती है कि समय से किताबें तैयार करने से लेकर परीक्षाएं आयोजित की जा सकें। ताकि स्टूडेंट्स को दिक्कत न उठानी पड़े। वहीं, बोर्ड की नई चेयरपर्सन डॉ. सरबजीत बेदी खुद इस मामले को लेकर काफी सख्त हैं। उन्होंने स्कूलों को इस बारे में भी लिखित में आदेश भेजे हैं, ताकि बाद में किसी को कोई परेशानी न उठानी पड़े। बोर्ड अधिकारियों का कहना है तय तारीखों के बाद शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।