Centre News Express (Desraj)
पुलिस कमिश्रनर को दी गई शिकायत के बाद जालंधर की महिला थाने की पुलिस नाभा के ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही है। क्योंकि ट्रैवल एजेंट ने अपनी महिला साथी के साथ रेप किया है और उसको पिस्तौल भी दिखाई। इस संबंधी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसको लेकर आरोपी गुरसिमरन सिंह खैहरा निवासी राजगढ़, नाभा (पटियाला) के खिलाफ IPC की धारा 376, 354 और 511 के तहत केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने 4 जनवरी को पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होकर शिकायत दी थी।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हो चुकी है, मगर पति के साथ झगड़ा चल रहा है। किसी जानकार के जरिए वह इमीग्रेशन कंपनी के मालिक गुरसिमरन सिंह खैहरा के साथ मिली थी। जिसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों का आपस में अक्सर मिलना होता था। महिला ने सीपी से मामले में केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उक्त शिकायत को तुरंत महिला थाने को ट्रांसफर कर दिया गया और जांच के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद महिला थाना के जांच अधिकारी द्वारा बयान रिकॉर्ड किए गए।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि गुरसिमरन सिंह से बातचीत में पता चला कि उसका किसी अन्य लड़की के साथ रिश्ता हुआ है तो वह उसे कार्ड देने आया है। उक्त आरोपी कार्ड देने के लिए उसके फ्लैट में आ गया। फ्लैट में पीड़ित महिला की ढ़ाई साल की बच्ची और नौकरानी भी मौजूद थी।
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह उससे अकेले में बात करना चाहता था। जिसके बाद महिला को स्टडी रूम में ले गया। उसके साथ बातचीत करते हुए गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने डराने के लिए अपने लाइसेंसी वेपन निकाल लिया। जिसके बाद वेपन के जोर पर आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए।