CENTRE NEWS EXPRESS (19 AUGUST DESRAJ)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की। इस दौरान यूरोपीय लीडर्स भी मौजूद रहें। बैठक में रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है। हालांकि मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) जल्द खत्म होगा।
खुद की तारीफ करते हुए ट्रंप ने लिया भारत-पाकिस्तान का नाम
बैठक में ट्रंप ने कहा, ”मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। यह सबसे आसान नहीं है। यह एक कठिन युद्ध है… भारत-पाकिस्तान, हम बड़े देशों की बात कर रहे हैं। आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें। रवांडा और कांगो – यह 31 सालों से चल रहा है। हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे।
ट्रंप बोले खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएंगे।

यूक्रेन यूरोप के पैसे से 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा
जेलेंस्की ने बताया कि ट्रम्प और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा के लिए एक योजना पर बात हुई। इसके तहत यूक्रेन यूरोप के पैसे से 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा। जेलेंस्की ने कहा कि सुरक्षा का एक और हिस्सा यह होगा कि यूक्रेन ड्रोन बनाएगा, जिनमें से कुछ को अमेरिका खरीदेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि यह योजना अभी चर्चा में है और कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अगले एक हफ्ते या 10 दिनों में इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।



