Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalदेश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बंद करेगा अपनी कई सेवाएं, जानें...

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बंद करेगा अपनी कई सेवाएं, जानें क्या ऑनलाइन पेमेंट भी होगा प्रभावित?

CENTRE NEWS EXPRESS (22 AUGUST DESRAJ)

अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. बैंक ने आधिकारिक अलर्ट जारी किया है कि आज रात यानी 22 अगस्त रात 11 बजे से लेकर 23 अगस्त सुबह 6 बजे तक उसकी कुछ प्रमुख सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. यानी कुल 7 घंटे तक ग्राहकों को इन सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा।

क्यों हो रही है सेवाएं बंद? (Banking Outage Alert)

HDFC बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह रुकावट सिस्टम मेंटेनेंस के चलते की जा रही है. बैंक समय-समय पर तकनीकी अपग्रेड करता है ताकि ग्राहकों को बेहतर, सुरक्षित और स्मूथ डिजिटल अनुभव मिल सके।

कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी बंद? (Banking Outage Alert)

इन 7 घंटों के दौरान HDFC बैंक की ये सुविधाएं प्रभावित होंगी:

  • फोन बैंकिंग IVR (Interactive Voice Response)
  • ईमेल और सोशल मीडिया सपोर्ट
  • व्हाट्सएप चैट बैंकिंग
  • SMS बैंकिंग

SMS बैंकिंग बंद होने के दौरान ग्राहक जरूरत पड़ने पर बैंक के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या ऑनलाइन पेमेंट पर पड़ेगा असर? (Banking Outage Alert)

ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि बैंक ने साफ किया है:

  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप
  • फोन बैंकिंग एजेंट सर्विस
  • PayZapp और MyCards ऐप

इन सभी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, पेमेंट और अन्य डिजिटल सर्विसेज पहले की तरह आसानी से कर पाएंगे.

कुल मिलाकर, अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपको बस इतना ध्यान रखना है कि आज रात से सुबह तक जिन सेवाओं पर रोक रहेगी, उनसे जुड़े काम आप पहले ही निपटा लें. ऑनलाइन पेमेंट की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे पूरी तरह चालू रहेंगे.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments