CENTRE NEWS EXPRESS (22 AUGUST DESRAJ)
कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज सुबह 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपनी बेजोड़ हास्य शैली और अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भल्ला ने Carry on Jatta, Naukar Wohti Da जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी।
उनके निधन की खबर से पंजाबी सिनेमा जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सुबह से ही उनके मोहाली स्थित आवास पर फिल्मी हस्तियों और चाहने वालों का आना-जाना शुरू हो गया है। जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार कल, शनिवार दोपहर 12 बजे मोहाली के नजदीक बलोंगी श्मशान घाट में किया जाएगा। पंजाबी सिनेमा ने उनके निधन से एक अनमोल सितारा खो दिया है, और उनकी हंसी-मजाक से भरी यादें हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगी।



