Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeInternationalअमेरिका में आतंकी हमलाः मिनियापोलिस स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर 3 बच्चों...

अमेरिका में आतंकी हमलाः मिनियापोलिस स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर 3 बच्चों की हत्या, 17 घायलों में 7 की हालत गंभीर, ट्रंप ने अमेरिकी फ्लैग झुकाने के दिए आदेश

CENTRE NEWS EXPRESS (28 AUGUST DESRAJ)

अमेरिका में आतंकी हमला हुआ है। अमेरिका के मिनियापोलिस के स्कूल में फायरिंग (Minneapolis School Firing) कर 3 बच्चों की हत्या कर दी गई। वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बाद में शूटर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। FBI ने इसे ‘टेरर अटैक’ (आतंकवादी हमला) करार दिया है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए 31 अगस्त तक अमेरिकी फ्लैग झुकाने के आदेश दिए हैं।एफबीआई अब इस हमले को घरेलू आतंकवाद और धार्मिक नफरत से जुड़ा अपराध मानकर जांच कर रही है।

मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ’हारा ने बताया कि शूटर इमारत के बाहर स्कूल के पास पहुंचा और चर्च की खिड़कियों के जरिए से राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी। जिन 3 मासूम बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 8 और 10 साल के बीच है।

दरअसल यह हमला एनानुंसिएशन चर्च में हुआ, जहां एक ग्रामर स्कूल भी है। बुधवार की सुबह एक शूटर ने खिड़कियों के जरिए स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बंदूक से निकली गोलियां कई बच्चों के सीने को छलनी कर चुकी थी। फायरिंग करने के बाद शूटर ने खुद के बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं वारदात में गोली लगने से दो बच्चों की तत्काल मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के अनुसार, 17 घायलों में 14 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है।

सभा में बैठे बच्चों पर बरसाई गोलियां

मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ’हारा ने बताया कि बंदूकधारी, जिसकी उम्र 20 साल के आसपास थी, एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्तौल लिए हुए था। संदिग्ध का कोई बड़ा आपराधिक इतिहास नहीं है। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, पुलिस प्रमुख ने कहा कि शूटर मास के दौरान इमारत के बाहर स्कूल के पास पहुंचा और चर्च की खिड़कियों के जरिए से राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, गोली उन बच्चों पर चलाई गई जो प्रार्थना सभा में बैठे थे। संदिग्ध ने इमारत के अंदर बैठे बच्चों और श्रद्धालुओं पर गोलियां बरसाई।

राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें “दुखद गोलीबारी” के बारे में जानकारी दे दी गई है और व्हाइट हाउस हालात पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रंप ने लिखा, व्हाइट हाउस इस भयावह हालात पर नजर बनाए रखेगा। कृपया मेरे साथ मिलकर इसमें शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें!. मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे भी पुलिस प्रमुख के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। मेयर ने इस मौके पर कहा, बच्चों को खेल के मैदान में खेलना चाहिए। उन्हें हिंसा के डर या जोखिम के बिना शांति से स्कूल या चर्च जाने की आजादी होनी चाहिए।

काश पटेल ने किया रिएक्ट

एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि एजेंसी के एजेंट घटनास्थल पर मौजूद थे। पटेल ने एक्स पर लिखा, हमें मिनेसोटा के एक कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की खबर की जानकारी है। एफबीआई के एजेंट घटनास्थल पर मौजूद हैं और हम सभी से अनुरोध करते हैं कि संभावित पीड़ितों, नागरिकों या खतरे में पड़े कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने आगे कहा, जैसे ही और जानकारी उपलब्ध होगी, एफबीआई अपडेट देंगे।

वारदात से पहले एक दर्जन कॉलेज परिसरों में गोलीबारी के कॉल आए थे

बुधवार को गोलीबारी से पहले अमेरिका के कम से कम एक दर्जन कॉलेज परिसरों में गोलीबारी के झूठे फोन कॉल आए थे। मिनियापोलिस के एक हाई स्कूल के बाहर मंगलवार दोपहर भी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। कुछ घंटे बाद, शहर में हुई दो अन्य गोलीबारी की घटनाओं में भी दो लोगों की मौत हो गई थी।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments