CENTRE NEWS EXPRESS (27 SEPTMBER DESRAJ)
लेह पुलिस ने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को NSA के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही वांगचुक को लद्दाख से राजस्थान के जोधपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्हें हाई-सिक्योरिटी वार्ड में 24 घंटे CCTV निगरानी में रखा गया है। उनकी यहां मेडिकल जांच की गई। बता दें कि, वांगचुक पर लेह में 3 दिन पहले हुए प्रदर्शन को भड़काने का आरोप लगा है। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ शुरू हुए इस प्रदर्शन ने अचानक हिंसक रूप ले लिया था और इसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए जबकि 4 लोगों की मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
जेल में वांगचुक को 24 घंटे की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से उनकी निगरानी भी की जाएगी। मालूम हो की इसी जेल में आसाराम बापू भी बंद है, लेकिन वो अलग वार्ड में है।
24 सितंबर को अपना अनशन किया समाप्त
वांगचुक ने छठी अनुसूची में को शामिल करने, राज्य का दर्जा देने और लद्दाख के नाजुक पारिस्थितिकी (fragile ecology) तंत्र की सुरक्षा की मांग को लेकर 10 सितंबर को लेह में अनशन शुरू किया था। शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने के बाद उन्होंने 24 सितंबर को अपना अनशन समाप्त कर दिया था।



