Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalAsia Cup 2025 Final, IND vs PAK: टीम इंडिया का चैंपियन बनना...

Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: टीम इंडिया का चैंपियन बनना तय! बन गया ये गजब संयोग

CENTRE NEWS EXPRESS (28 SEPTMBER DESRAJ)

एशिया कप 2025 में आज बड़ा दिन है. आज ही चैंपियन मिलेगा. पूरे 41 साल बाद ये पहला मौका है जब एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. खिताबी जंग से पहले एक ऐसा संयोग बना है, जो टीम इंडिया को चैंपियन बना रहा है.।

एशिया कप 2025 में 28 सितंबर यानी आज आखिरी और सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टीमें खिताबी टक्कर के लिए उतरेंगी. इस सीजन भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कमाल कर दिखाया है. पहले ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4. टीम लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. उसके सामने सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान है, जिसने ग्रुप स्टेज और सुपर 4 को मिलाकर कुल 6 मैच खेले, जिनमे से 2 हारे 4 जीते. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर खिताब कौन सी टीम जीतेगी? इसका जवाब तो मैच का नतीजा देगा, लेकिन इससे पहले एक संयोग ऐसा बन गया है, जो सूर्या ब्रिगेड को खिताब दिला रहा है ।

एशिया कप 2025 में जीत का छक्का लगा चुकी टीम इंडिया के दमदार फॉर्म को देखकर फैन्स पहले ही मान बैठे हैं कि ट्रॉफी “मेन इन ब्लू” की ही होगी, लेकिन अब एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने इस भरोसे को और पक्का कर दिया है.

दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. साल 2007 से अब तक भारत ने कुल 253 मैच खेले, जिनमें से 175 जीते, सिर्फ 71 हारे और 7 टाई हुए. खास बात ये है कि जब-जब मैच टाई पर पहुंचा है, भारत ने हर बार सुपर ओवर में जीत दर्ज की है. जिस भी टूर्नामेंट या फिर सीरीज में भारत ने सुपर ओवर से मैच जीता उसमें टीम इंडिया हमेशा चैंपियन मनी. मतलब ये कि या तो टूर्नामेंट जीता या फिर सीरीज को अपने नाम किया।

इस एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया सुपर ओवर से एक मैच जीत चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में उसने सुपर ओवर में मैच जीता. यही संयोग अब भारत के लिए ट्रॉफी जीतने की गवाही दे रहा है, क्योंकि भारत ने जब-जब टाई मैच जीते हैं, पूरी सीरीज या टूर्नामेंट भी उसके नाम ही हुआ है.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments