Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalजालंधर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होंगे ई-चालान:13 पॉइंट्स पर कैमरों की...

जालंधर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होंगे ई-चालान:13 पॉइंट्स पर कैमरों की नजर; DGP करेंगे शुरुआत

CENTRE NEWS EXPRESS (29 SEPTMBER DESRAJ)

जालंधर शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ई-चालान जारी किए जाएंगे। DGP गौरव यादव आज इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ई-चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठकें जारी रहीं। ADGP गुरबाज सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं, लेकिन चालान कब से कटेंगे, यह अभी तय नहीं है।

13 पॉइंट्स पर ट्रायल, खामियों की होगी जांच

शहर के 13 पॉइंट्स पर ट्रायल शुरू किए जाएंगे। इस दौरान सिस्टम की खामियों को देखा जाएगा। कंट्रोल रूम के ऑपरेशन का निरीक्षण करने के बाद ही ई-चालान सिस्टम शुरू किया जाएगा। अगर यह सिस्टम कामयाब होता है, तो जालंधर शहर को स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।

यह व्यवस्था 1150 हाई-टेक CCTV कैमरों से संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से होगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो तुरंत खींच ली जाएगी और उनका चालान सीधे उनके घर भेज दिया जाएगा।

इससे ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित होगी। यह व्यवस्था न केवल ट्रैफिक का प्रबंधन सुधारेगी, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएगी।

ये हैं वो 13 पॉइंट, जहां से कटना शुरू हो सकते ई चालान- पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन, चुनमुन चौक।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments