Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalगाजा में जल्द थमेगा युद्ध, रिहा होंगे बंधक; हमास-इजरायल ने पीस प्लान...

गाजा में जल्द थमेगा युद्ध, रिहा होंगे बंधक; हमास-इजरायल ने पीस प्लान के लिए मिलाया हाथ, डोनाल्ड ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

CENTRE NEWS EXPRESS (9 OCTOBER DESRAJ)

दो साल से जारी हमास और इजरायल के बीच युद्ध अब अपने अंतिम दौर में पहुंचता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि दोनों पक्षों ने शांति समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस समझौते के तहत जल्द ही इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा और इसके बदले इजरायल अपनी सेना को कुछ क्षेत्रों से पीछे हटाएगा।

7 अक्तूबर 2023 को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ था, जिसने अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है। लगातार बमबारी, जमीनी हमले और नागरिक इलाकों में बढ़ती तबाही के चलते यह संघर्ष दुनिया की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक बन गया है।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे पीस प्लान के पहले चरण पर साइन कर दिए हैं। इसका मतलब है कि मजबूत, टिकाऊ शांति के लिए पहले कदम के तौर पर सभी बंधकों को जल्द रिहा किया जाएगा और इजरायल पहले से तय हुई एक सीमा तक अपने सैनिकों को हटा लेगा। सभी पक्षों के साथ निष्पक्षता से व्यवहार किया जाएगा।”

उन्होंने आगे लिखा, “यह अरब और मुस्लिम जगत, इजरायल, आसपास के सभी देशों और अमेरिका के लिए बहुत बड़ा दिन है। हम कतर, मिस्र और तुर्की के मध्यस्थों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व चीज को संभव किया।”

गाजा युद्ध समाप्त करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की योजना

गाजा को कट्टरपंथ एवं आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा योजना का उद्देश्य गाजा को उसके पड़ोसी देशों और पूरी क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए कोई खतरा न बनने देना है।

गाजा का व्यापक पुनर्निर्माण युद्ध में प्रभावित नागरिकों के हित में बुनियादी ढाँचा, आवास और मानवीय सुविधाओं का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

तात्कालिक युद्धविराम व बंधकों की रिहाई की तैयारी दोनों पक्षों की सहमति पर युद्ध तुरंत बंद होगा; इस दौरान इजरायल सेना पीछे हटेगी और बंधकों की रिहाई के प्रबन्ध किए जाएंगे। युद्ध विराम के दौरान सभी सैन्य गतिविधियाँ स्थगित रहेंगी।

बंधकों की जल्द वापसी इजरायल द्वारा समझौते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर सभी बंधकों जीवित और मृत को वापस करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

 सभी बंधकों की प्रारंभिक रिहाई के बाद इजरायल गाजा के लिए बड़े पैमाने पर कैदियों की रिहाई करेगा: आजीवन कारावास की सजा काट रहे 250 कैदियों और लगभग 1,700 गाजा वासियों (जिसमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं) को रिहा किया जाएगा। मृत इजरायली बंधकों के बदले मृत गाजावासियों के शव भी लौटाए जाएंगे — समझौते के अनुसार हर एक इजरायली बंधक के अवशेष के बदले इजरायल 15 मृत गाजावासियों के अवशेष जारी करेगा।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments