CENTRE NEWS EXPRESS (9 OCTOBER DESRAJ)
जmबाडी बिल्डिंग के जरिए पूरे देश में अपनी पहचान बना चुके और बालीवुड और पालीबुड में शानदार रोड अदा करने वाले वरिंदर घुम्मन का वीरवार को अमृतसर के अस्पताल में निधन हो गया। पूरे पंजाब को ही बहुत ही बड़ा झटका है। वरिंदर सिंह घुम्मन जालंधर के रहने वाले थे। आखिरी फिल्म सलमान खाने के साथ की थी और उस फिल्म से काफी नाम भी कमाया था।
घुम्मन की उम्र करीब 40 साल थी। वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और एक्टर थे। घुम्मन बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ काम कर चुके थे। वह मिस्टर इंडिया भी रह चुके थे। उन्होंने 6 दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था- किस्मत में लिखे पर किसी का जोर नहीं। आदमी कुछ और सोचता है और भगवान कुछ और।
2027 में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था
घुम्मन ने 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। घुम्मन ने अपने फैंस से पूछा था कि क्या उन्हें 2027 में किसी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना चाहिए या आजाद उम्मीदवार के रूप में।
इसके साथ ही घुम्मण ने लिखा था कि चुनाव जीतकर वह पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार भी मिलेगा। खेलों में युवाओं की बढ़ती रुचि नशे की लत को खत्म कर सकती है।



