–परिवार ने लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, मोहल्ला वासियों ने पीट-पीट कर किया अधमरा
CENTRE NEWS EXPRESS (23 NOVEMBER DESRAJ)
थाना बस्ती बाबा खेल के अधीन आते पारस स्टेट में शनिवार को एक 13 साल की बच्ची का पड़ोसी ने दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से कत्ल कर दिया। जब इस बारे में इलाका वासियों को पता लगा तो उन्होंने अमृतधारी सरदार को घर से बाहर निकाल कर बुरी तरह से पीटा और अधमरा कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आरोपी को तो अपने कब्जे में ले लिया। परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी मासूम बच्ची की लाश रात 1 बजे तक बाथरूम में ही पड़ी रही। क्योंकि पुलिस अपने साथ लेडिस कांस्टेबल लेकर ही नहीं आई और ना ही पुलिस ने यह जानने की कोशिश की की बच्ची जिंदा है ऐसा मर गई।

परिवारिक मेंबरों ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब उनकी बेटी को पड़ोसी ने अपने घर बुला लिया। क्योंकि पड़ोसी की बेटी उनकी बेटी के सहेली थी। जब आरोपी सरदार व्यक्ति ने मासूम बच्ची को अपने घर पर बुलाया तब उसकी पत्नी और बेटी लुधियाना गए हुए थे। पीड़ित परिवार ने कहा जब उनकी बेटी शाम 7 बजे तक घर नहीं आई तो उन्होंने पड़ोसी के घर में जाकर देखने की कोशिश की तो आगे से उनके साथ बहस करने लगा। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उनकी बेटी पड़ोसी के घर में दाखिल होती तो दिखाई दे रही है लेकिन बाहर आती दिखाई नहीं दी।
इसके बाद थाना बस्ती बाबा खेल में शिकायत दर्ज करवाई गई। मौके पर पुलिस मुलाजिम पहुंचे और पड़ोसी के घर के अंदर से चक्कर मार कर चले गए जबकि उन्होंने छानबीन नहीं की। हमने बताया भी की सीसीटीवी में उनकी बेटी पड़ोसी के घर के अंदर जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस मुलाजियों ने बात नहीं सुनी और वापस चले गए। परिवारिक मेंबरों ने कहा कि इलाका वासियों को इकट्ठा करके जब घर के अंदर जाकर देखा तो उनकी बेटी की लाश बाथरूम में पड़ी हुई थी और उसके सिर पर गहरी चोट थी और खून बह रहा था।
यह सब देखने के बाद इलाका वासियों ने सरदार व्यक्ति को घर के अंदर पीटना शुरू किया और बाहर गली में लाकर खूब पिटाई की। घर के अंदर रखा सामान तोड़ दिया और कर भी तोड़ दी। बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और बेरहमी से कत्ल करने को लेकर इलाका वीडियो में इतना रोष था कि पुलिस मुलाजिम भी उनके आगे बेबस दिखे। देर रात एडीसीपी, एसीपी मौके पर पहुंचे। लेकिन अपने साथ लेडिस कांस्टेबल नहीं लेकर आए। परिवारिक मेंबरों ने कहा कि 4 बजे के करीब उनकी बेटी की हत्या की आशंका है और रात एक बज चुका है उनकी बेटी की लाश अंदर ही पड़ी हुई है यहां तक की पुलिस ने उनकी बेटी की लाश को उठाया नहीं और ना ही यह देखा कि वह जिंदा है।



