Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalबीएसएफ प्राइमरी स्कूल में मनाया बीएसएफ का स्थापना दिवस, बच्चों को बॉर्डर...

बीएसएफ प्राइमरी स्कूल में मनाया बीएसएफ का स्थापना दिवस, बच्चों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के बारे में दी जानकारी

CENTRE NEWS EXPRESS (1 DECEMBER DESRAJ)

बीएसएफ प्राइमरी स्कूल में बीएसएफ का स्थापना दिवस प्रिंसिपल रंजना डोगरा परमार की अध्यक्षता मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने कविताएं सुने और सोलो प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया। स्थापना दिवस पर बच्चों के कंपटीशन भी करवाए गए।

जिनमें डांस, स्पीच और एंकरिंग भी हुई। वही ताइक्वांडो खेल में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्जनों मेडल जीतने वाली मन्नत भुट्टा को भी प्रिंसिपल रंजना डोगरा और स्टाफ की तरफ से सम्मानित किया गया।

प्रिंसिपल रंजना डोगरा परमार ने कहा देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में लगे सीमा सुरक्षा बल (BSF) का आज स्थापना दिवस है। बीएसएफ की स्थापना साल 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी। बीएसएफ केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

बांग्लादेश की आजादी में ‘सीमा सुरक्षा बल’ की अहम भूमिका अविस्मरणीय है। इसके अलावा हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी बीएसएफ की अहम भूमिका रही, जिसके लिए बीएसएफ के जवानों को सम्मानित भी किया गया था।

सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों की वजह से ही देश का हर नागरिक आज खुद को सुरक्षित महसूस कर पा रहा है।

सीमा सुरक्षा बल (BSF)
BSF एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है
इसकी स्थापना 1 दिसंबर, 1965 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद की गई थी।
यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।


BSF अधिनियम को वर्ष, 1968 में संसद द्वारा पारित किया गया
BSF अधिनियम, 1968 की धारा 139 (1) (i) केंद्र सरकार को उसमें निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिए किसी भी केंद्रीय अधिनियम के संबंध में बल के सदस्यों को शक्तियां और कर्तव्य प्रदान करने का अधिकार देती है।

इस मौके पर अश्विनी हाउस की इंचार्ज अमरजीत कौर और स्कूल का अन्य स्टाफ भी मौजूद था। जिन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई की।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments