CENTRE NEWS EXPRESS (2 DECEMBER DESRAJ)
हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight from Hyderabad to Kuwait) को मानव बम (Human bomb) से उड़ाने की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में मानव बम होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे (Isolation Bay) में भेज दिया है और विमान की जांच की। हालांकि किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1234 मंगलवार सुबह हैदराबाद से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी। अधिकारियों के मुताबिक विमान के टेकऑफ के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान को मानव बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को सुरक्षित तरीके से उतारकर एयरपोर्ट के अलग-थलग इलाके में ले जाया गया है, जहां बम स्क्वायड और सुरक्षा टीमें पूरी जांच कर रही हैं। यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि धमकी की जांच जारी है। अभी तक किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है।



