Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNational16 फरवरी को भारत बंद, ज़रूरी काम है तो ही सफर करें

16 फरवरी को भारत बंद, ज़रूरी काम है तो ही सफर करें

सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)

भारत बंद को ध्यान में रखते हुए पंजाब में PRTC और पनबस ने बसें न चलाने का फैसला किया है। वहीं लुधियाना में पेट्रोल पंप की एसोसिशन ने भी पेट्रोल पंप 4 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला किया है। भारत बंद का सबसे ज्यादा असर पंजाब में ही देखने को मिल रहा है। जालंधर में भी ट्रांसपोर्ट यूनियन और कई मार्केट बंद रहेगी।   

जालंधर में भी चक्का जाम, नहीं चलेंगी टैक्सी, ऑटो और बसें

जालंधर में में बस ट्रांसपोर्टर, टैक्सी और ऑटो यूनियन ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया। जिस कारण जालंधर में कल बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा नहीं चलेंगे। जिसका सबसे असर आम लोगों पर पड़ेगा। सभी यूनियन ने कहा कि वह किसानों के साथ खड़ें हैं। जिस कारण यह फैसला लिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी रहेगी बंद

किसानों के 16 फरवरी को भारत बंद जालंधर की फगवाड़ा गेट मार्केट ने भी इसका समर्थन किया है और दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। जालंधर की फगवाड़ा गेट मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया ने कहा कि हम भी भारत बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को 10 बजे से 4 बजे तक बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही दूसरे व्यापारिक वर्ग को भी अपील की जाती है कि वह भी किसानों के समर्थन में आए और अपने दुकानें बंद रखें।

पेट्रोल पंप भी रहेगा असर

वहीं पेट्रोल पंप पर भी इसका असर दिखाई देगा। किसान संगठनों ने पेट्रोल पंप डीलर्स से पेट्रोल पंप को 4 घंटे के लिए बंद करने को कहा है। लेकिन पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। जबकि कई पेट्रोल पंप बंद रख सकते हैं। लुधियाना में पेट्रोल पंप ने 4 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments