सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
किसानों के दिल्ली कूच का आज (15 फरवरी) तीसरा दिन है। मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद बुधवार को भी तनाव की स्थिति बनी रही। पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। वहीं इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि ये आंदोलन पंजाब सरकार ने स्पॉन्सर्ड किया है।
सीएम खट्टर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का ग्राफ नीचे लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद पीएम मोदी का ग्राफ काफी ऊपर चला गया था। लोग उनके काम की काफी तारीफ कर रहे थे। इसलिए चुनावों को कुछ समय ही बचा है इसलिए ये आंदोलन शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली जानें पर आपत्ति नहीं है, किसानों का तरीका बिलकुल गलत है। हमने किसानों के लिए बहुत काम किया है।
किसानों की आज होगी मीटिंग
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा- आज चंडीगढ़ में सरकार 5 बेज किसानों से बातचीत करेगी। सरकार किसानों पर बल प्रयोग कर रही। लेकिन हम सुखद हल चाहते है। वहीं आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किसानों को मीटिंग का न्यौता दिया था।