सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
किसान आंदोलन का आज छठा दिन है। दूसरी तरफ केंद्रीय नेताओं के साथ एक के बाद एक बैठकें जारी है। आज चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के बीच की चौथे दौर की बैठक हो रही है। इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय दिल्ली हवाई अड्डे से चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।
केन्द्रीय मंत्रियों की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पहले बैठक होगी। उसके बाद किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बैठक करने के लिए सेक्टर 26 स्थित मगसीपा भवन केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे। बता दें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर सहित किसान नेता केंद्रीय मंत्रियों के साथ चौथे दौर की बैठक करने के लिए सेक्टर 26 स्थित मगसीपा भवन पहुंच गए हैं।