Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePunjabसतगुरु रविदास धाम में 22 से 25 फरवरी तक मेला, traffic रूट...

सतगुरु रविदास धाम में 22 से 25 फरवरी तक मेला, traffic रूट रहेंगे डाइवर्ट

पंजाब के जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में शहर के बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम में 22 से 25 फरवरी तक मेला चल रहा है। जयंती को देखते हुए आज यानी शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर जालंधर सिटी पुलिस ने कई पॉइंट्स से ट्रैफिक को डॉयवर्ट किया है। साथ ही मंदिर में नतमस्तक होने के लिए सांसद रिंकू सहित अन्य पॉलिटिकल लीडर भी आएंगे। पुलिस ने इसे देखते हुए पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

इन चौकों से होकर गुजरेगी शोभायात्रा

ये शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम, श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक) से होता हुआ मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस गुरु रविदास चौक से सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।
जालंधर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किया गया रूट प्लान।

इन जगहों से रूट डायवर्ट किया जाएगा

प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2 टी पॉइंट, श्री गुरु रविदास चौक, तिलक नगर रोड, चारामंडी, मेनबरो चौक, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड के पास नियर घुले दी चक्की), माता रानी चौक, बर्बरीक चौक, नकोदर रोड, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), गुरु अमर दास चौक, मोड रेड क्रॉस भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, एपीजी के पास कॉलेज के सामने, कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक, सिक्का चौक परुथी अस्पताल, उधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माईं हीरां गेट, टांडा रोड रेलवे गेट, अड्डा होशियारपुर, दमोरिया एकहरी पुली बाग, जेल के सामने चौक, मोड़ लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, टी पाइंट बस्ती पिरदत, वाई पाइंट इवनिंग कॉलेज, टी पाॅइंट अशोक नगर, गुरुद्वारा आदर्श नगर चौक, सेंट सोल्जर कॉलेज 120 फीट रोड, बस्ती गुज्जन और आदर्श नगर चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ये डॉयवर्शन सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहेगा।

बंद रहेंगे शराब के ठेके

जिला प्रशासन ने आज श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर शहर में शराब के सभी ठेके बंद रखने के हुक्म जारी किए हैं। डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश दिए गए हैं कि जहां से भी शोभायात्रा निकलेगी उस क्षेत्र में शराब के ठेके बंद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments