Centre News Express(Desraj)
पावरकाम की तरफ से जरूरी मरम्मत के चलते शहर के कई बड़े हिस्सों में बिजली सप्लाई रविवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 तक और कई जगह दोपहर 2 बजे तक बंद की जा रही है। जिसमे टांडा रोड, कोटला रोड, चारा मंडी के एम वी कॉलेज, इंडस्ट्री एरिया व साथ लगते इलाकों में सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद की जा रही है।
इसी तरह सोडल रोड, शिव मंदिर होशियापुर रोड, हरदीप नगर, गुलमोहर सिटी, गुलमर्ग कॉलोनी, 3 स्टार, पैराडाइज कॉलोनी, हरदयाल नगर, इंडस्ट्रियल एरिया और लंबा पिंड के आसपास के इलाके सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।
वही इंडस्ट्री एरिया का फीडर जो फोकल प्वाइंट से चलता है सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बंद रखा जाएगा।जिस कारण गदाईपुर, उद्योग नगर, शंकर गार्डन, राजा गार्डन, बुलंदपुर, भगत सिंह कॉलोनी आदि साथ लगती कॉलोनी में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।



