सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
जलालबाद के स्वाहवाला गांव में एक दुल्हन की जयमाला के दौरान मौत हो गई। दुल्हन की मौत देखकर दूल्हा भी स्टेज पर ही बेहोश हो गया। मृतक की दुल्हन की पहचान नीलम रानी के रूप में हुई है। अचानक ही शादी की खुशियां मौत के गम में तब्दील हो गई। जहां कुछ देर पहले सभी के चेहरों पर खुशी थी वहीं थोड़ी देर बाद ही लोगों का आंशों में आंसू थे।
फेरों के दौरान बिगड़ी थी तबियत
दरअसल शादी के फेरों के बाद लड़की को अचानक से घबराहट महसूस होने लगी। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर को बुलाया। थोड़ी देर बाद जब दुल्हन नीलम की सेहत में थोड़ा सुधार आया तो दोबारा शादी की रस्में शुरू करवाई गई।
सोफे पर बैठते दौरान ही हुई मौत
फेरों के बाद जब जयमाला के लिए सभी लोग स्टेज पर इक्टठा हुए। जयमाला के लिए दुल्हन को स्टेज पर बुलाया गया। जैसे ही स्टेज पर चढ़कर दुल्हन सोफे पर बैठी तो थोड़ी देर के बाद ही वह बेसुध हो गई और उसकी मौत हो गई। दुल्हन की मौत देखकर दूल्हा भी उसी समय बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गांव में घटना के बाद हर एक कि आँख नम
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। शादी से पहले की तस्वीरों में दुल्हन नीलम को हाथों में लेकर फोटोशूट करा रही थी, लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था।